वनभूमि पर लगे पोस्ता को नष्ट किया
प्रखंड के चकला पहाड़ के ऊपर द्वारपाल में वन विभाग द्वारा सोमवार को पोस्ता खेती विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान डेढ एकड़ वनभूमि पर लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया.
हंटरगंज. प्रखंड के चकला पहाड़ के ऊपर द्वारपाल में वन विभाग द्वारा सोमवार को पोस्ता खेती विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान डेढ एकड़ वनभूमि पर लगे पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया. वहीं पोस्ता की खेती करने वाले लोग फरार होने में सफल् रहे. प्रभारी वनपाल मनीष कुमार ने बताया कि पोस्ता खेती करने वाले को किसी भी कीमत पर बक्सा नहीं जायेगा. किसी भी कीमत पर क्षेत्र में पोस्ता की खेती नहीं होने दी जायेगी. इसमें शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. अभियान में प्रभारी वनपाल चंदन कुमार, मनीष कुमार, वनरक्षी मुकेश कुमार, सुरेश दास के अलावा वनकर्मी शामिल थे.
तीन एकड़ में लगे पोस्ते को ट्रैक्टर से नष्ट किया
जोरी.वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ में पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया गया. इस दौरान तीन एकड़ वनभूमि में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर से नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व पुलिस अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार ने किया. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तीन दिन से लगातार करैलीबार पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में पोस्ता विनष्टीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान 15 लोगों के विरुद्ध पोस्ता की प्रतिबंधित खेती किये जाने के आरोप में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है