शिक्षा के बगैर समाज व राष्ट्र का विकास संभव नहीं : जिप उपाध्यक्ष
नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल की 10वी वर्षगांठ धूमधाम से मना
चतरा़ सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल की 10वीं वर्षगांठ गुरुवार को धूमधाम से मनी. उद्घाटन मुख्य अतिथि जिप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी व विशिष्ट अतिथि राजद महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रश्मि प्रकाश ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस और नीलांबर-पीतांबर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया. इस दौरान बच्चों के द्वारा एक से बढ़कर एक नृत्य व नाटक प्रस्तुत किया. बच्चों ने सोशल मीडिया व नशा के दुष्प्रभाव, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई की एकता पर नाट्य प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया. मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि विद्यालय 10 वर्ष से शिक्षा का अलख जगा रहा है. शिक्षा के बगैर समाज व राष्ट्र का विकास संभव नहीं है. रश्मि प्रकाश ने कहा कि शिक्षा से मानव कल्याण संभव है. उन्होंने बच्चों से प्रतिदिन विद्यालय आने व शिक्षित होकर समाज और देश के उत्थान में योगदान देने की बात कही. प्राचार्य ने कहा कि यह विद्यालय नीलांबर-पीतांबर को समर्पित हैं. यहां कम शुल्क में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जा रहा है. उन्होंने 15 फरवरी तक 50 बच्चों का फ्री में नामांकन लेने की घोषणा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के डायरेक्टर अनिता कुमारी व संचालन प्राचार्य मो मुमताज आलम ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सचिव जगदीश सिंह भोगता के अलावा प्रदीप कुमार, नीरज कुमार, अल्ताफ हुसैन, मो शमीम, अजय कुमार, शकील अहमद, मो जसीम, मुकेश पांडू, आदित्य कुमार, मो शाहिद, शीश नैय्यर, राजेश कुमार, उप प्राचार्य अरुण कुमार राणा, नीरज कुमार, नित्यम कुमार, मधुसूदन कुमार, पंकज कुमार यादव, रूखसार फातमा, सिमरन कुमारी, सना परवीन, हेना परवीन, प्रिया कुमारी, राखी कुमारी, शीतल कुमारी, खुशबू सिन्हा, सुनीता कुमारी, रितेश कुमार व प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन (पासवा) के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है