बलबल गर्म जलकुंड में आज स्नान करने उमड़ेंगे श्रद्धालु
मकर संक्रांति पर लगने वाले बलबल पशु मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर यहां 30 से 35 हजार श्रद्धालु गर्म जलकुंड में डुबकी लगाते हैं. मां बागेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद दही-चुड़ा और तिलकुट का लुत्फ उठाते हैं.
गिद्धौर .मकर संक्रांति पर लगने वाले बलबल पशु मेला की तैयारी पूरी कर ली गयी है. हर वर्ष मकर संक्रांति के मौके पर यहां 30 से 35 हजार श्रद्धालु गर्म जलकुंड में डुबकी लगाते हैं. मां बागेश्वरी की पूजा-अर्चना के बाद दही-चुड़ा और तिलकुट का लुत्फ उठाते हैं. साथ ही दान पुण्य करते हैं. गर्म जलकुंड में स्नान करने के लिए यहां दूर-दूर से लोग सुबह होते ही पहुंचने लगते हैं. दिनभर गर्म जलकुंड में स्नान करने वालों का तांता लगा रहता है. यहां दो गर्म जलकुंड है. एक में महिलाएं व दूसरे में पुरुष स्नान करते हैं. इस बार भी 30 से 40 हजार श्रद्धालुओं को यहां पहुंचने की संभावना हैं. सुरक्षा को लेकर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. साथ ही पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनाती की गयी है. बलबल गर्म जलकुंड चतरा-कटकमसांडी पथ में स्थित हैं. गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय से 10 किमी दूरी पर स्थित हैं. 15 दिवसीय पशु मेला में जमकर पशुओं की खरीद-बिक्री होती हैं. यहां झारखंड के अलावा बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िसा, यूपी, बंगाल के पशु व्यापारी पहुंचते हैं. मेला में बच्चों के लिए झूला, हिंडोला, मौत का कुआं, बूगी बूगी समेत कई मनोरंजन का साधन लगाया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है