धर्मांतरण के खिलाफ विहिप का डिजिटल आंदोलन शुरू

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सोमवार को धर्मांतरण के विरोध में डिजिटल आंदोलन शुरू किया

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2020 1:32 AM

चतरा : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल द्वारा सोमवार को धर्मांतरण के विरोध में डिजिटल आंदोलन शुरू किया. सभी कार्यकर्ता अपने घर से आंदोलन की शुरुआत की. इस मौके पर बहला-फुसला कर झारखंड में गरीबों का धर्मांतरण करने की कड़ी निंदा की गयी.

विहिप के जिला कार्यध्यक्ष भुनेश्वर साहू ने कहा कि झारखंड में धर्मांतरण कानून लागू है, इसके बावजूद सरकार धर्मांतरण करानेवालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कररही है. धर्मांतरण में शामिल लोग कानून का उल्लंघन कर निडर होकर काम कर रहे हैं. उन्होंने सरकार से अविलंब इस पर रोक लगाने की मांग की है.

डिजिटल आंदोलन में जिला मंत्री सतीश गुप्ता, जिला सह मंत्री राहुल कुमार, इंद्रजीत कुमार, अमित पासवान, आशीष दांगी, अंकित पांडेय, सुधीर स्नेही, रौनक सिंह, संतोष कुमार समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए.

Next Article

Exit mobile version