कुंदा-कुटिल पथ जर्जर, निर्माण के बाद से नहीं हुई मरम्मत

कुंदा-कुटिल मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. यह सड़क दस साल पहले बनी थी. यह सड़क चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 7:45 PM

कुंदा. कुंदा-कुटिल मुख्य सड़क जर्जर हो गयी है. यह सड़क दस साल पहले बनी थी. यह सड़क चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली लाइफ लाइन सड़क मानी जाती है. सड़क पर छोटे-बड़े कई गड्ढे बन गये हैं. सड़क में लगे बोल्डर बाहर निकल आये हैं, जिससे लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. सड़क का निर्माण पीएमजीएसवाई के तहत वर्ष 2014-15 में कराया गया था. पथ की लंबाई 13.40 किलोमीटर है. उक्त सड़क चतरा व पलामू जिला के दर्जनों को जोड़ती है. सड़क इतनी खराब है कि बड़े वाहन के अलावा दोपहिया वाहनों को भी आवामन में मुश्किल हो रही है. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. जर्जर सड़क की वजह से वाहन भी खराब हो जाती हैं. दो वर्ष पूर्व जोबिया गांव के तपेश्वर यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी थी. वहीं दर्जनों बाइक चालक घायल हो चुके हैं.

क्या कहते हैं ग्रामीण

कुटिल गांव के डीलर नागेंद्र पासवान ने कहा कि सड़क बने दस वर्ष बीत गया, लेकिन एक बार भी सड़क की मरम्मत नहीं करायी गयी.खपिया गांव के घनश्याम यादव ने कहा कि जर्जर सड़क की समस्या को लेकर कई बार विभागीय पदाधिकारियों को अवगत करा चुके हैं, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया. यह सड़क चतरा व पलामू जिला को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क है. ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व जिला प्रशासन से सड़क बनाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version