चतरा. आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का मामला प्रकाश में आया है. सदर प्रखंड कह दारियातु पंचायत के असढ़िया गांव की महिलाओं के बीच उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन वितरण किया गया. एक सप्ताह पूर्व लगभग एक दर्जन महिलाओं के बीच गैस कनेक्शन का वितरण किया गया. गैस कनेक्शन का वितरण कान्हाचट्टी प्रखंड की चारू पंचायत के हेसा पारम गांव के विशाल इंडेन ग्रामीण वितरक के संचालक द्वारा किया गया. उज्ज्वला योजना के तहत जरूरतमंद महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिया जा रहा है, लेकिन विशाल इंडेन ग्रामीण वितरक के संचालक गोपाल सिंह द्वारा गैस कनेक्शन देने के नाम पर महिलाओं से 3500-3500 रुपये की राशि ली गयी. महिलाओं ने बताया कि सिलेंडर में गैस काफी कम है. कई सिलेंडर में आधा से भी कम गैस था. गुरुवार को महिलाएं दुकान पहुंच कर इसकी शिकायत की. इस पर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया गया. महिलाओं ने बताया संचालक द्वारा हमेशा ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है्. साथ ही धमकी देते हैं कि जहां जाना है जाओ, कुछ नहीं होगा. महिलाओं ने बताया कि 25 से 30 किमी दूरी तय कर कनेक्शन लेने पहुंचे थे. गैस कम होने पर पुन: टेंपो से वहां जाना पड़ा, जिससे समय के साथ-साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. लाभुकों ने बताया कि जबरन संचालक द्वारा एक सिलेंडर बढ़ा कर दिया गया. महिलाओं ने उपायुक्त रमेश घोलप से संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. बता दे कि चुनाव की तिथि घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो जाता है, जो मतगणना तक जारी रहता है. लाभुकों को दिया डबल सिलेंडर : संचालक विशाल इंडेन ग्रामीण वितरक के संचालक गोपाल सिंह ने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत एक गैस सिलेंडर दिया जाता हैं, लेकिन लाभुकों से 3500-3500 रुपये लेकर डबल सिलेंडर दिया गया है. यहां से सील सिलेंडर दिया गया था. सिलेंडर बदल कर दिया जा रहा है. मामले की जांच करायी जायेगी : बीडीओ सदर बीडीओ हरिनाथ महतो ने कहा कि इसकी जानकारी नहीं है. आदर्श आचार संहिता के दौरान गैस कनेक्शन का वितरण नहीं करना है. मामले की जांच करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है