कुंदा़ एसबीआइ की कुंदा शाखा में बुधवार को मेगा समूह ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में आरबीओ रामगढ़ के रीजनल मैनेजर प्रसून कुमार व जेएसपीएल के डीपीएम गौरव जायसवाल मौजूद थे. शिविर में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित समूह को बैंक लिंकेज करके 72 सखी मंडल के बीच 1,35,50,000 रुपये का वितरण किया गया. रीजनल मैनेजर ने कहा कि अब तक बैंक में 485 सखी मंडल के खाता संचालन किया गया है. गांव की महिला सखी मंडल से जुड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से कम ब्याज दर पर उन्हें ऋण मुहैया कराया गया है. डीपीएम ने कहा कि आज सखी मंडल से जुड़कर महिला जीवन को बेहतर बना रही है. शिविर में खाताधारी कासो देवी का पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत बीमा किया गया था, जिनकी मौत पर पति राजेंद्र महतो को दो लाख का चेक दिया गया. कार्यक्रम का संचालन शाखा प्रबंधक आंजनेय कुमार व सीआरइपी संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर जिला वित्तीय प्रबंधन अमोद कुमार, सीएसपी संचालिका अनु कुमारी, हेमंत कुमार गुप्ता, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सत्येंद्र कुमार, सामुदायिक समन्वयक रीतलाल भुइयां, आइपीआर नीतीश कुमार, हेलेन डांग, सूरज कुमार, एडमिन चंदन कुमार सिंह, बीआरपी सुरेश कुमार, गोपाल यादव सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है