किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण

बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड के मायाडीह गांव में शिविर लगाकर किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 7:58 PM
an image

गिद्धौर. बिरसा फसल विस्तार योजना के तहत शुक्रवार को प्रखंड के मायाडीह गांव में शिविर लगाकर किसानों के बीच सरसों बीज का वितरण किया गया. बीटीएम प्रभात कुमार ने बताया कि अच्छी पैदावार व किसानों को सशक्त बनाने के लिए बीज का वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर कृषक मित्र प्रसादी पासवान, कमलेश कुमार, रविंद्र कुमार दांगी, सुजीत कुमार दांगी, मीना देवी, चमेली देवी, गोवर्धन यादव सहित कई उपस्थित थे.

नैनो डीएपी व यूरिया की दी गयी जानकारी

चतरा. कृषि विज्ञान केंद्र में इफको हजारीबाग के अमित आनंद द्वारा तरल नैनो डीएपी व यूरिया आधारित बिक्री केंद्र प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रंजय कुमार सिंह ने खुदरा खाद विक्रेता व किसानों को नैनो तकनीक यूरिया और डीएपी के प्रयोग की जानकारी दी. साथ ही रसायनिक खाद के दुष्प्रभाव, मिट्टी के उपचार, मिट्टी की जांच, सुष्म पोषक तत्व व उर्वरत के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर जिला सहकारिता पदाधिकारी लोकनाथ महतो, जिला कृषि पदाधिकारी सहायक राजेश सिंह, राज्य विपणन प्रबंधक डॉ शशिभूषण समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version