कीचड़ में तब्दील हुआ डायवर्सन, आवागमन में हो रही परेशानी

पत्थलगड्डा-चतरा पथ नावाडीह के कुमरन स्थान के पास बनाा डायवर्सन हल्की बारिश में ही कीचड़ में तब्दील हो गया. इस वजह से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. डायवर्सन से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 8:19 PM

पत्थलगड्डा. पत्थलगड्डा-चतरा पथ नावाडीह के कुमरन स्थान के पास बनाा डायवर्सन हल्की बारिश में ही कीचड़ में तब्दील हो गया. इस वजह से वाहनों के आवागमन में परेशानी हो रही है. डायवर्सन से पैदल गुजरना मुश्किल हो गया है. संवेदक द्वारा कच्चा डायवर्सन बनाये जाने के कारण उक्त परेशानी हो रही है. उक्त स्थल पर शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाइन के लिए ओवरब्रिज बनाने के लिए गड्ढा खोदा जा रहा है. इसके लिए मुख्य पथ को काट दिया गया है. रविवार की रात बारिश से डायवर्सन में जगह-जगह पानी जमा हो गया. सबसे अधिक परेशानी छोटे वाहनों व बाइक चालकों को हो रही है. उक्त पथ में हर रोज प्रखंड मुख्यालय से जिला मुख्यालय काफी संख्या में आते-जाते हैं. साथ ही किसान सब्जी बिक्री करने जिला मुख्यालय उक्त पथ से ही पहुंचते हैं. नावाडीह बाजोबार के ग्रामीणों ने कहा कि संवेदक द्वारा अविलंब पक्का डायवर्सन नहीं बनाया गया, तो ओवरब्रिज निर्माण कार्य रोक देंगे.

मौसम का मिजाज बदला, छाया रहा बादल

इटखोरी. प्रखंड में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई. दोपहर तक आसमान में बादल छाये रहे. दोपहर तीन बजे के बाद आसमान साफ हुआ और हल्की धूप निकली. बारिश होने के बाद ठंड बढ़ गयी है. धूप निकलने के बाद बाजार में चहल-पहल बढ़ी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version