प्रमंडलीय आयुक्त ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

सुविधाओं की जानकारी ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2024 5:06 PM

गिद्धौर. उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल आयुक्त सुमन कैथरीन किस्पोट्टा शुक्रवार को गिद्धौर पहुंची. उन्होंने प्रखंड के कई सेक्टर व मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और डीडीसी व सिमरिया एसडीओ को दिशा निर्देश दिया. आयुक्त ने सबसे पहले प्लस टू गंगा स्मारक उवि में स्थापित सेक्टर के साथ-साथ यहां बनाये गये मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में केंद्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, पेयजल, शौचालय, बिजली व वरिष्ठ मतदाताओं को मिलने वाली सुविधा के अलावा अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. यहां बीएलओ से कई सवाल भी किये. 23 अप्रैल तक किये जा रहे मतदाता सूची शुद्धिकरण के कार्य की जानकारी ली. इसके बाद आयुक्त राजकीयकृत मवि में स्थापित मतदान केंद्र का जायजा लेने पहुंची. यहां भी उन्होंने मतदाताओं के लिए उपलब्ध सुविधा का जायजा लिया. मतदान के दिन वाेलेंटियर के साथ-साथ अन्य कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत करने का निर्देश बीडीओ को दिया. प्लस टू गंगा स्मारक उवि में बीएलओ व विद्यालय के बच्चों द्वारा बनाये गये भारत निर्वाचन आयोग के चिह्न को देख कर आयुक्त काफी प्रभावित हुईं. मौके पर डीडीसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ सन्नी राज, बीडीओ राहुल देव, सीओ राकेश सहाय सहित कर्मी थे.

Next Article

Exit mobile version