14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों को अंकों के आधार पर न आंकें : प्राचार्य

एनटीपीसी टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा में माता-पिता उन्मुखीकरण सह शिशु अभिसंस्करण समारोह का आयोजन किया गया.

टंडवा. एनटीपीसी टाउनशिप स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल एनटीपीसी नॉर्थ कर्णपुरा में माता-पिता उन्मुखीकरण सह शिशु अभिसंस्करण समारोह का आयोजन किया गया. उद्घाटन प्राचार्य पुष्प कुमार झा, पीटीए अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया व अध्यापिका दीपाली आचार्या ने किया. आशीर्वाद सह संस्कार कार्यक्रम में पहुंचकर अभिभावक डीएवी परंपरा व शिक्षण गुणवत्ता से रूबरू हुए. प्राचार्य ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को अंकों के आधार पर न आंकें. बच्चों का मूल्यांकन उनमें निहित भाषा व चारित्रिक गुणवत्ता से करें. हम आपके अबोध बालकों को संवारकर स्वर्णिम भविष्य निर्माण में महती भूमिका निभायेंगे. आज देश को ज्ञान, विज्ञान व चरित्र से आदर्श, भारतीय संस्कारों से युक्त व्यक्ति की परम आवश्यकता है. इस अवसर पर संतोष कुमार मंडल, अदिति सिंह आदि मौजूद थे.

वार्षिक परीक्षा फल का वितरण

जोरी. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उच्च विद्यालय में बुधवार को वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर विद्यालय सचिव गोपाल प्रसाद साहू ने कहा कि बेहतर परीक्षा फल कठिन परिश्रम का परिणाम है. इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम में सह-सचिव मनोज कुमार सिंह, निशा कुमारी, प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार पाठक, महेंद्र यादव, परीक्षा प्रमुख दिलीप कुमार गुप्ता आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel