चतरा. राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में मंगलवार को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर अभिभावकों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. डीइओ दिनेश कुमार मिश्र ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान करना है. 20 मई को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत मतदान से ही एक अच्छे सेवक का चयन हो सकता है, ताकि क्षेत्र का विकास हो सके. प्रधानाध्यापिका नीतू कुमारी प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को अपने अभिभावकों व आसपास रहने वाले लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने को कहा. इस दौरान पदाधिकारी, शिक्षकों को मतदान करने की शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में राज्य संपोषित बालिका उवि, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, रामेश्वर लाल खंडेलवाल विद्या मंदिर, विवेकानंद आदर्श विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा स्टॉल लगाया गया था, जहां बच्चों ने स्लोगन के माध्यम से लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया. मौके पर बीडीओ हरिनाथ महतो, शिक्षक रवींद्र कुमार यादव, चंदन कुमार, शिक्षिका नूतन राय तिर्की, किरण कुमारी, विजेता सिन्हा, सीमा श्रीवास्तव, वीभा कुमारी, राजेंद्र राम, सिद्दिका खानम समेत कई उपस्थित थे. इधर, उच्च विद्यालय हफुआ के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. इस दौरान हफुआ, बेला, रामपुर व सोनपुर गांव का भ्रमण कर मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
संजय स्नेही ने चलाया जनसंपर्क अभियान
प्रतापपुर. लोकहित अधिकार पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार स्नेही ने प्रखंड के सिजुआ व प्रतापपुर में मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट करने की अपील की. श्री स्नेही ने कहा कि मौका मिला, तो क्षेत्र का समुचित विकास करूंगा. रोजगार, मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेेंगी. गांवों को सड़क से जोड़ने समेत पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित जो भी समस्या है, उसे दूर करूंगा. मौके पर पार्टी के संयोजक मुरारी साव, पूर्व नगर अध्यक्ष मंदूर साव, मुकेश साहु, उदय साव, प्रमोद साहू समेत अन्य शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है