भीषण गर्मी से दर्जनों चमगादड़ तोड़ रहे दम

इन दिनों भीषण गर्मी का असर इंसानों के साथ- साथ पशु व पक्षियों पर भी दिखाई देने लगा है. इस भीषण गर्मी से प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक स्थित मध्य विद्यालय व उसके आसपास के वृक्षों पर रहने वाले चमगादड़ जिसे स्थानीय भाषा में बादुर कहा जाता है, दम तोड़ रहे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2020 3:52 PM
an image

चतरा : इन दिनों भीषण गर्मी का असर इंसानों के साथ- साथ पशु व पक्षियों पर भी दिखाई देने लगा है. इस भीषण गर्मी से प्रखंड मुख्यालय के सुभाष चौक स्थित मध्य विद्यालय व उसके आसपास के वृक्षों पर रहने वाले चमगादड़ जिसे स्थानीय भाषा में बादुर कहा जाता है, दम तोड़ रहे हैं.

Also Read: राजेंद्र सिंह के अंतिम दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ शिबू सोरेन भी पहुंचे

ज्ञात हो कि स्कूल के आसपास जितने भी पेड़ हैं. उन पेड़ों पर वर्षों से चमगादड़ों का बसेरा बना हुआ है. यहां चमगादड़ों की संख्या भी बहुत ज्यादा है. शाम होते ही इन चमगादड़ों की चहलकदमी दिखाई देने लगती है. लेकिन, यहां भीषण गर्मी पड़ने के कारण प्रतिदिन दर्जनों चमगादड़ पेड़ से नीचे गिर कर दम तोड़ रहे हैं. इसके बाद इन्हें कुत्ता व अन्य जानवर उठा ले जाते हैं.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण इस प्रकार की स्थिति बन रही है. स्थानीय दुकानदार व अन्य लोगों द्वारा पेड़ से गिर रहे चमगादड़ों को बचाने के लिए पेड़ के नीचे पानी की व्यवस्था किया गया है. इसके बावजूद भीषण गर्मी से चमगादड़ मर रहे हैं.

Also Read: सावधान! झारखंड में भीषण गर्मी का कहर जारी, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

ज्ञात हो कि सुभाष चौक स्थित मध्य विद्यालय को कोरेंटिन सेंटर बनाया गया है. इसमें कई प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों के लिए कोरेंटिन किया गया है. मजदूरों ने बताया कि चमगादड़ों के मरने से स्कूल परिसर के अंदर दुर्गंध फैल रही है, जिसके कारण यहां रहना मुश्किल हो रहा है. चमगादड़ों के मरने व उससे फैलने वाले दुर्गंध से मजदूरों को बीमार होने का डर भी सता रहा है.

Exit mobile version