13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माइंस में डोजर गिरा, चालक की मौत

मगध परियोजना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए हादसे डोजर चालक कालूराम तमांग (आसाम) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चालक देवलगड्डा कोल स्टॉक से डोजर लेकर लौट रहा था. इसी दौरान डोजर अनियंत्रित होकर परियोजना की बंद पड़े माइंस में गिर गया.

टंडवा.

मगध परियोजना क्षेत्र में रविवार देर शाम हुए हादसे डोजर चालक कालूराम तमांग (आसाम) की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चालक देवलगड्डा कोल स्टॉक से डोजर लेकर लौट रहा था. इसी दौरान डोजर अनियंत्रित होकर परियोजना की बंद पड़े माइंस में गिर गया. चालक कालूराम तमांग को गड्ढे से निकाल कर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया. बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि उक्त डोजर सीसीएल का था, जिसे आउटसोर्सिंग कंपनी का चालक चला रहा था. घटना के बाद मृतक के परिजनों को सीसीएल के प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है. इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद डीजीएमएस के आफताब अहमद, आइएसओ व सेफ्टी बोर्ड के मेंबर मौके पर पहुंचे. उन्होंने जीएम नृपेंद्र नाथ से घटना के बाबत जानकारी ली.

निर्माणाधीन भवन के पास से शव मिला

चतरा. सदर पुलिस ने तपेज स्थित निर्माणाधीन भवन के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें