चतरा में पांच दिनों से ठप है शहर में पेयजलापूर्ति, लोग परेशान

खराबी दूर कर ली गयी है, आज से जलापूर्ति की उम्मीद

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2021 1:54 PM

शहर में एक बार फिर पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोग सुबह से ही पानी के तलाश में लग जाते है. आसपास के चापानल व अन्य जलस्त्रोत से पानी लाने को विवश हैं. शहर में तीन जलमीनार से पेयजलापूर्ति की जाती है. आये दिन पेयजलापूर्ति ठप होने से शहरवासियों में रोष व्याप्त है. दो माह से पेयजलापूर्ति हमेशा बाधित हो रही है.

जुलाई माह में 10 दिन ही पेयजलापूर्ति की गयी थी. उपभोक्ताओं ने कहा कि हर माह पानी कर देने के बाद भी पेयजलापूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रहा है. उपभोक्ताओं ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही से पेयजलापूर्ति बाधित रहती है. सांसद, विधायक का ध्यान इस ओर नहीं है. चुनाव के वक्त सभी पेयजल समस्या दूर करने का आश्वासन देते हैं,

लेकिन चुनाव जीतने के बाद वादा भूल जाते है. बजरंगी कसेरा ने कहा कि नगर पालिका द्वारा भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस संबंध में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राजमोहन सिंह ने कहा कि मोटर के एक पार्ट्स में खराबी आ गयी, जिससे पेयजलापूर्ति ठप थी. खराबी को दूर कर लिया गया है. शनिवार से नियमित रूप से पेयजलापूर्ति की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version