चतरा में पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप, एक बार फिर चरमरा गयी है जलापूर्ति व्यवस्था

शहर में तीन जलमीनार से पेयजलापूर्ति की जाती है, जिसमें पुरानी टंकी, काली पहाड़ी व सदर ब्लॉक स्थित जलमीनार शामिल हैं. तीनों जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 11, 2023 1:54 PM

चतरा में एक बार फिर पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. पांच दिनों से पेयजलापूर्ति ठप है. जलापूर्ति पाइप में लिकेज हाे जाने की वजह से जलापूर्ति ठप बतायी जा रही है. लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. शहर के जतराहीबाग, दीभा मुहल्ला, चुड़ीहार मुहल्ला, धंगरटोली, खानकाह रोड, महुआ आजाद, आजाद नगर, गुदरी बाजार, बिंड मुहल्ला, अव्वल मुहल्ला समेत कई मुहल्लों में पेयजलापूर्ति ठप है. सुबह होते ही लोगों को पानी की चिंता सताने लगती है. चापानलों में भीड़ लग रही है. लोग ठेला, साइकिल व बाइक पर पानी ढोते दिख रहे हैं.

कई लोग आरओ वाटर खरीद कर पीने को मजबूर हैं. मालूम हो कि शहर में तीन जलमीनार से पेयजलापूर्ति की जाती है, जिसमें पुरानी टंकी, काली पहाड़ी व सदर ब्लॉक स्थित जलमीनार शामिल हैं. तीनों जलमीनार से पेयजलापूर्ति ठप है. हमेशा कभी पाइप लिकेज, तो कभी पर्याप्त बिजली नहीं होने की बात कह कर पेयजलापूर्ति ठप हो रही है. छोटी-मोटी समस्या भी दूर करने में विभाग को कई दिन लग जाते हैं. उपभोक्ताओं ने कहा कि हर माह पानी कर देने के बाद भी नियमित रूप से पेयजलापूर्ति नहीं की जाती है. जनप्रतिनिधि व पदाधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है, जिससे लोगों में नाराजगी दिख रही है. उपभोक्ताओं ने उपायुक्त अबु इमरान से नियमित पेयजलापूर्ति कराने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version