यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहन चला रहे चालक

10 वर्षों में 700 से 800 लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 30, 2024 4:42 PM

दीनबंधु/मो तसलीम चतरा. सिमरिया-टंडवा पथ में कोल वाहन के चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर वाहनों का परिचालन कर रहे हैं. तेज रफ्तार से वाहन से आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. कई लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं. 10 वर्षों में 700 से 800 लोगों की मौत हो चुकी है. गति सीमा निर्धारित होने के बाद भी चालक तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं. शाम होते ही सड़कों पर कोल वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है. छोटे-बड़े वाहनों के चालकों को काफी दिक्कत होती है. जाम की समस्या से जूझना पड़ता है. कई बार कोल वाहन छोटे वाहनों को चपेट में ले लेते हैं. हमेशा कोल वाहन की चपेट में आने का डर बना रहता है. सबसे अधिक डर बाइक चालकों को रहती है. जिला परिवहन विभाग भी उचित कार्रवाई नहीं करता, जिससे कोल वाहन चालकों का मनोबल बढ़ा रहता है. उक्त पथ से हर रोज एक हजार से अधिक कोल वाहनों का परिचालन होता है. आम्रपाली व मगध से कोयला लेकर उक्त पथ से होकर टोरी रेलवे स्टेशन, कटकमदाग, चतरा, गिद्धौर होकर कटकमसांडी रेलवे स्टेशन तक जाते हैं. नौसिखवा चला रहे कोल वाहन : अधिकतर कोल वाहनों का परिचालन नौसिखवा चालक कर रहे हैं, जिसके कारण हमेशा दुर्घटना होती रहती है. नौसिखवा चालक तेज गति से वाहन चलाते हैं और एक-दूसरे वाहनों को ओवरटेक करते हैं. रात में वाहनो की लाइट अप-डाउन नहीं करते हैं, जिसके कारण विपरीत दिशा से आने वाले वाहन चालकों को परेशानी होती है. नो इंट्री का नहीं हो रहा अनुपालन : जिले में कई जगहों पर नो इंट्री लगाया गया है, लेकिन नो इंट्री का अनुपालन नहीं हो रहा है. चौक-चौराहों पर नो इंट्री की अवधि में वाहनों का परिचालन होता है. सबसे अधिक नो इंट्री का उल्लंघन सिमरिया में होता है. कई बार लोग सड़क पर उतर कर नो इंट्री उल्लंघन का विरोध कर चुके हैं, लेकिन प्रशासन नो इंट्री का पालन सख्ती से नहीं करा पा रहा है. स्थानीय वाहन चालक दबंगई कर नो इंट्री का उल्लंघन करते हैं. नियम की अनदेखी करने वालों पर होगी कार्रवाई: डीटीओ जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने कहा कि लगातार अभियान चला कर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाती है. जुर्माना लगाया जाता है. दुर्घटनास्थल को चिह्नित किया जा रहा हैं. तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version