चतरा : यातायात नियमों का उल्लंघन कर कोल वाहनों का परिचालन करते हैं चालक
चतरा में कोयला लदा हाइवा व अन्य वाहनों की वजह से छोटे वाहनों के चालकों को भारी परेशानी हो रही है. इस वजह से सड़कों पर लगातार डस्ट उड़ता रहता है.
चतरा: शाम ढलते ही सिमरिया-टंडवा पथ पर कोल वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता है. उक्त पथ पर शाम सात बजे से लेकर सुबह सात बजे तक कोयला लदा हाइवा व अन्य वाहन लगातार चलते हैं. चालक लापरवाही के साथ वाहन का परिचालन करते हैं, जिससे छोटे वाहनों के चालकों को कई तरह की परेशानी होती है. सड़कों पर डस्ट उड़ता रहता है. जिला परिवहन विभाग भी ऐसे लापरवाह चालकों पर कार्रवाई नहीं करता. यही वजह है कि आये दिन उक्त सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती है. कई वाहनों का फिटनेस, इंश्यूरेंस, परमिट फेल रहता है, वहीं कई चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं होता है. वाहनों में ओवरलोड कोयला लदा रहता है.
राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि शुक्रवार की शाम सात बजे टंडवा से छोटा वाहन लेकर सिमरिया के लिए निकले. टंडवा से आम्रपाली गेट नंबर वन तक कोल वाहनों का सामना करना पड़ा. हमेशा दुर्घटना का भय बना रहा. विपरीत दिशा से आ रहे कोल वाहन चालक यातायात के नियमाें का पालन नहीं करते दिखे, जिससे परेशानी हुई. तारकेश्वर राणा ने कहा कि चार दिन पूर्व टंडवा से सिमरिया आने के दौरान काफी परेशानी हुई. सड़कों में कई कोयला लोड वाहन मिले. वे साइड भी नहीं देते..
डीटीओ ने कहा
जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कोल वाहनों पर कार्रवाई की जायेगी. बीच-बीच में अभियान चला कर कार्रवाई की जाती है. सभी थाना को यातायात के नियमों का उल्लंघन कर वाहनों का परिचालन करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.