मो तसलीम.
चतरा. पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले में नशे का कारोबार फल फूल रहा है. तस्कर सक्रिय हैं. यहां अफीम, ब्राउन शुगर, हेरोइन, गांजा समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी जम कर हो रही है. यहां के लोग दूसरे प्रदेश में जाकर नशे का सामान पहुंचा रहे हैं. हालांकि पुलिस भी लगातार मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं. भारी मात्रा में अफीम, ब्राउन शुगर, हेरोइन समेत अन्य मादक पदार्थ बरामद कर रही है. साथ ही इसमें शामिल तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है. जेल के से छूटने के बाद इनमें से कई लोग पुन: नशे के कारोबार से जुड़ जा रहे हैं. जिले के कई लोग दूसरे प्रदेश हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली समेत अन्य जगहों पर मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार हो चुके हैं. एक ओर नशा का कारोबार कर लोग मालामाल हो रहे हैं, वहीं नशे की लत में पड़ कर युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है. आदर्श आचार संहिता लागू हाेने के बाद से पुलिस अबतक लगभग साढ़े 18 करोड़ का अफीम, ब्राउन शुगर, हेरोइन, ब्राउन शुगर, गांजा जब्त कर चुकी है. साथ ही एक दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार किया है.नशे की लत से पड़ जीवन बर्बाद कर रहे हैं युवा
शहर के साथ-साथ गांवों में भी युवा नशे की लत में पड़ अपना जीवन बर्बाद कर रहे हैं. गांजा, अफीम व ब्राउन शुगर का सेवन कर रहे हैं. नशे की लत में पड़ कर युवाओं की मानसिक स्थिति बिगड़ती जा रही है. इनकी स्थिति देख अभिभावक भी परेशान हैं और ये लोग नशे का कारोबार करने वालों को कोस रहे हैं.
नशा के कारोबार से कई लोग हुए मालामाल
रातो रात अमीर बनने की चाहत युवाओं को नशे के कारोबार की ओर धकेल रही है. तस्कर युवाओं को मोटी रकम का लालच देकर इस अवैध कारोबार में जोड़ रहे हैं. कई लोग अफीम का कारोबार कर अर्श से फर्श तक पहुंच चुके हैं. कल तक जो व्यक्ति साइकिल पर चलते थे, वे आज आलिशान मकान व वाहनों के मालिक बन गये हैं. यह करिश्मा उनकी मेहनत की कमाई से नहीं हो पाया है, बल्कि नशा के कारोबार से हुआ है. अफीम, ब्राउन शुगर समेत अन्य मादक पदार्थों का अवैध कारोबार कर कई लोग करोड़ों के मालिक बन बैठे हैं. कुछ ऐसे भी हैं, जो अवैध कारोबार के पैसे के दम पर क्षेत्र में समाजसेवी बने हुए हैं.नशे के सप्लायर का नेटवर्क ध्वस्त किया जायेगा: एसपीएसपी विकास कुमार पांडेय ने कहा कि मादक पदार्थों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. अफीम, ब्राउन शुगर व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. नशे के सप्लायर का नेटवर्क ध्वस्त किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है