चलती बाइक पर गिरा सूखा पेड़, सास-बहू की मौत
पेड़ गिरने से तीन घंटा जाम रहा चतरा-बगरा पथ
हादसा. बहू का अल्ट्रासाउंड कर बाइक से लौट रही थी महिला : पेड़ गिरने से तीन घंटा जाम रहा चतरा-बगरा पथ चतरा. शहर के पनसलवा के समीप सूखा पेड़ गिरने से बाइक पर सवार सास-बहू की मौत हो गयी, जबकि बाइक चला रहा सुमन पासवान घायल हो गया. मृतकों की पहचान लावालौंग प्रखंड की लमटा पंचायत के डाढ़ा गांव निवासी 45 वर्षीया गीता देवी (पति विनोद पासवान) व 19 वर्षीया शोभा कुमारी (पति सुमन पासवान) के रूप में की गयी. घटना उस वक्त घटी, जब तीनों बाइक से चतरा से अपने गांव लौट रहे थे. इस दौरान गुलमोहर का सूख पेड़ बाइक पर गिर गया. इस घटना में गीता देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि शोभा कुमारी की मौत सदर अस्पताल में हुई. गीता देवी ईचाहार आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका थीं. वह अपनी बहू शोभा का अल्ट्रासाउंड करा कर घर लौट रही थीं. शोभा की शादी ढाई माह पूर्व सुमन के साथ हुई थी. घटना की जानकारी मिलने पर बीडीओ हरिनाथ महतो, थाना प्रभारी विपिन कुमार समेत कई लोग पहुंच गये. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सड़क पर पेड़ गिरने से चतरा-बगरा पथ जाम हो गया. करीब तीन घंटे बाद पेड़ को हटाया गया, इसके बाद इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ. घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली, परिजनों की चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. सड़क किनारे सूखे कई पेड़ हैं खड़े सड़क के किनारे कई सूखे पेड़ खड़े हैं, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. आये दिन पेड़ की डाली टूट-टूट कर गिरती रहती है. कई बार लोग बाल-बाल बचे हैं. कई घायल भी हुए हैं. इन सूखे पेड़ों को नहीं हटाये जाने से लोगो में नाराजगी है. वन विभाग के प्रति आक्रोश है. लोगों ने उपायुक्त से अविलंब सड़क किनारे खड़े सूखे पेड़ों को हटाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है