चतरा में लगातार हो रही बारिश की वजह से गिरे पांच घर, भुक्तभोगियों को सताने लगी आशियाने की चिंता
भुक्तभोगियों ने बताया कि घर ध्वस्त होने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर में रखा सारा सामान मलबा में दब कर बर्बाद हो गया. भुक्तभोगियों ने मुआवजा की मांग की है.
सिमरिया. प्रखंड में लगातार हो रही बारिश से सोमवार को अलग-अलग गांव में तीन कच्चा घर ध्वस्त हो गये, जिसमें बन्हे पंचायत के सिमरिया खुर्द निवासी दीपक ठाकुर, सबानों पंचायत के इचाक कला निवासी शशिकांत ठाकुर व पीरी पंचायत के आमगांवा निवासी हरेंद्र कुमार के घर शामिल हैं. घर में रखा खाने का सामान के अलावा कपड़ा, बर्तन आदि दब कर बर्बाद हो गये. घर गिरने से उक्त परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भुक्तभोगियों ने मुआवजा व पीएम आवास का लाभ देने की मांग की है.
घर ध्वस्त, मुआवजे की मांग :
प्रखंड में दो दिनों से लगातार हो रही बारिश में दो लोगों का घर ध्वस्त हो गया, जिसमें बरूरा पंचायत के कठौतिया गांव निवासी आदित्य चौधरी व घोड़दौड़ पंचायत के दुल्लीबिगहा निवासी शंकर भोगता का घर शामिल है. भुक्तभोगियों ने बताया कि घर ध्वस्त होने से रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. घर में रखा सारा सामान मलबा में दब कर बर्बाद हो गया. भुक्तभोगियों ने मुआवजा की मांग की है.
Also Read: चतरा में दुधमुंहे बेटे को जिंदा जलाने का प्रयास, पिता व दादी गिरफ्तार
पाइप बिछाने के लिए खोदे गये गड्ढों से परेशानी, किया विरोध
प्रतापपुर. हर घर नल जल योजना के तहत प्रखंड में पाइप बिछाने का कार्य किया जा रहा है, जिसमें कई जगह गड़बड़ी की जा रही है. सड़क के बीचो बीच गड्ढा खोद कर पाइप बिछाया जा रहा है. इसके बाद गड्ढाें को नहीं भरा जा रहा है, जिसके कारण बरसात के दिनों में लोग गड्ढों में गिर कर घायल हो रहे हैं. कई बार इन गड्ढ़ो में वाहन फंस जा रहे हैं. सोमवार को बरूरा पंचायत के कनवातरी गांव के लोगों ने सड़क में गड्ढ़ा कर छोड़ दिये जाने का विरोध किया. साथ ही गड्ढ़ा को भरने व संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. मौके पर केदार यादव, वीनू महतो, दुखी महतो, जगतु भारती, संकेत, अजित, सुकन भारती, सुनीता देवी, मंगरी देवी, रामदास समेत काफी संख्या में शामिल उपस्थित थे.