प्रतापपुर. प्रखंड के सिदकी पंचायत के दुंदु नीम टोला में छह माह से चापाकल खराब पड़ा है, जिससे लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है. पानी पीने के साथ-साथ कपड़ा धोने, बर्तन धोने समेत अन्य कार्यों में परेशानी हो रही है.
टोला के करीब 100 से अधिक लोग इस चापाकल पर आश्रित हैं. ग्रामीण धनंजय कुमार, परमेश्वर भारती, मुखदेव पासवान, मुनिया देवी, नंदु भारती, रामचंद्र यादव, अर्जुन यादव, अंकीत भारती, भदय भारती ने कहा कि चापाकल खराब है.
गांव में एक जलमीनार भी है. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण जलमीनार में पानी नहीं चढ़ रहा है, जिसके कारण जलापूर्ति ठप पड़ा हुआ है. परेशानी को देखते हुए लोग बगल स्थित मोरहर नदी में बर्तन धोन, नहाने व अन्य कार्यों के लिए जाते हैं. ग्रामीणों ने बीडीओ से अविलंब चापाकल की मरम्मत कराने की मांग की.
Posted By : Sameer Oraon