Durga Puja 2024: मां भद्रकाली मंदिर में नवमी के दिन दी गयी संधि बलि, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Durga Puja 2024: मां भद्रकाली मंदिर में शुक्रवार सुबह संधि बली दी गयी. जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. इसके बाद महा आरती कर हवन पूजन किया गया.

By Sameer Oraon | October 11, 2024 11:18 AM
an image

Durga Puja 2024, विजय शर्मा, चतरा : झारखंड के विभिन्न मंदिरों और पूजा पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. महाअष्टमी के बाद शारदीय नवरात्र के नौंवे दिन मां भद्रकाली मंदिर में मां सिद्धिदात्री की पूजा हुई. इससे पहले सुबह 6 बजकर 52 मिनट पर संधि बलि दी गई, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने विधि विधान के साथ माता की पूजा की उसके बाद निर्धारित समय पर बलि दी है.

संधि बलि में हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

मां भद्रकाली मंदिर में होने वाली संधि बलि में बिहार समेत कई प्रदेशों के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. जहां भुआ, ईख, सेब, नारियल व केला की बलि दी गयी है. इसके बाद मां भद्रकाली की महा आरती कर हवन पूजन किया गया. पूजा प्रारंभ होने से पहले ही मां भद्रकाली का विशेष श्रृंगार किया गया था. इस दौरान मंदिर परिसर जयकारे से गूंज उठा. सभी श्रद्धालु अपने हाथों में तलवार लिये हुए थे.

पूजा करने के लिए लगी भीड़

इससे पहले महा नवमी की सुबह माता का दर्शन व पूजन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी. लोग माता का एक झलक पाने के लिए लोग व्याकुल थे. भक्तों की भारी भीड़ को देखते हुए पूजन विधि में बदलाव की गई थी.

नवरात्र के आठवें दिन भी उमड़ी थी भारी भीड़

गुरुवार को शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा हुई. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही. सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शन के लिए कतार में खड़े रहे. मंदिर परिसर जय माता दी के जयकारे से गूंजता रहा. सुबह से लेकर देर शाम तक मंदिर में भीड़ रही. संध्या महाआरती में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. मां भद्रकाली मंदिर परिसर व गर्भगृह को लाखों फूलों से सजाया गया है. कोलकाता से आये मलाकारों ने सजावट की है. इसमें बेली,चमेली, गेंदा समेत कई तरह का फूल से सजाया गया है. इसके अलावा मुख्य गेट से लेकर पूरे परिसर को रंग बिरंगे बत्तियों से सजाया गया है.

Also Read: झारखंड ऊर्जा विकास निगम की 3 कंपनियों के नाम पर बैंकों में खाले गये 350 खाते, फर्जी हस्ताक्षर से दिया गया अंजाम

Exit mobile version