Durga Puja: विजयादशमी से पहले जला रावण का पुतला, इलाके में तनाव, पुलिस ने लोगों से की यह अपील

Durga Puja : चतरा में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई. लोगों ने धैर्य का परिचय देकर मौहाल ठीक रहने में सहयोग दिया.

By Kunal Kishore | October 13, 2024 5:55 PM

Durga Puja : चतरा के पिपरवार कोयलांचल में दुर्गोत्सव धूमधाम से संपन्न हो गया. बचरा बाजारटांड़, राय कोलियरी, पुरानी राय, बेंती व बहेरा में दुर्गोत्सव का आयोजन किया गया है. पर, बचरा बाजारटांड़ की सार्वजनिक दुर्गा पूजा मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा. इस दौरान हजारों लोगों ने मां दुर्गा के दर्शन किये और उनकी पूजा-अर्चना की. नवमी व दशमी तिथि को पंडाल परिसर में हजारों की भीड़ जुटी. लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की. वहीं, बच्चाें ने डिस्को डांस, ड्रैगन ट्रेन, नाव, झूले आदि में खूब मस्ती की. मेले में खिलौने, श्रृंगार प्रसाधन, लोहे के सामान, पूजन सामान व मिठाइयों की खूब बिक्री हुई.

दशमी को रावण का किया गया पुतला दहन

दशमी के दिन स्वर्ण जयंती क्रीड़ांगण में पिपरवार जीएम संजीव कुमार ने बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दशहरा पर रावण दहन करने की परंपरा काफी पुरानी है, हमें याद दिलाता है कि हमेशा बुराई पर अच्छाई की ही जीत होती है. दुर्गोत्सव के दौरान पूजा समिति द्वारा श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. शुक्रवार रात ब्रह्म्कुमारी संस्था द्वारा भक्ति जागरण, शनिवार रात बाहर के कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण व शनिवार रात रांची के कलाकारों द्वारा नागपूरी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन किया गया. वहीं, रविवार रात भोजपुरी व फिल्मी ऑरकेस्ट्रा का आयोजन हुआ. दर्शक रात भर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे. मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान प्रशासन द्वारा विशेष सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी.

असमाजिक तत्वों का विद्वेश फैलाने की कोशिश नाकाम

दशहरे से एक दिन पहले शनिवार रात एक बजे अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा निर्माणधीन रावण का पुतला जला देने से तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया. लेकिन लोगों ने धैर्य बनाये रखा. इसकी वजह से एक बड़ी अनहोनी टल गयी. बाद में पूजा समिति, कारीगरों के अथक प्रयास व बजरंग दल कार्यकर्ताओं के सहयोग से मात्र आठ घंटे में पुन: रावण के पुतले का निर्माण कर लिया गया. लेकिन इस घटना से लोगों में आक्रोश अब भी बना हुआ है. थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. कहा कि मामले की पड़ताल जारी है. बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Also Read: Durga Puja Violence: गढ़वा में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल, आंसू गैस के गोले छोड़े, पत्थरबाजी में एएसपी चोटिल

Next Article

Exit mobile version