लमटा-गोनिया पथ से उड़ रही धूल बनी परेशानी
लमटा-गोनिया पथ का निर्माण कई माह से चल रहा हैं. सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाली जा रही है. हर रोज काफी संख्या में वाहन उक्त पथ से आवागम करते हैं.
चतरा. लमटा-गोनिया पथ का निर्माण कई माह से चल रहा हैं. सड़क निर्माण के लिए मिट्टी डाली जा रही है. हर रोज काफी संख्या में वाहन उक्त पथ से आवागम करते हैं. वाहनों के आवागमन से सड़क से धूल उड़ती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही हैं. सड़क के किनारे स्थित लमटा, लुतीडीह, बगरा, जबड़ा, हुंकारखाप, गोनिया, माचनमहुआ सहित कई गांव हैं. धूल उड़ने से लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण के दौरान पानी का छिड़काव नहीं किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. कई बार ग्रामीणों ने संवेदक से पानी छिड़काव की मांग की, लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों ने उपायुक्त से सड़क पर हर रोज पानी का छिड़काव कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है