नि:शुल्क हो रहा है राशन कार्डधारियों का इ-केवाइसी : एमओ
सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमिया कुमार ने कहा कि राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी नि:शुल्क हाे रहा है. यदि ई-केवाईसी के नाम पर डीलर द्वारा राशि की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी.
चतरा. सदर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अमिया कुमार ने कहा कि राशन कार्डधारियों का ई-केवाइसी नि:शुल्क हाे रहा है. यदि ई-केवाईसी के नाम पर डीलर द्वारा राशि की मांग की जाती है, तो इसकी सूचना दें, कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि सभी कार्डधारियों को जनवितरण प्रणाली दुकान (पीडीएस) पहुंच कर ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करना हैं. राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्य को 31 दिसंबर 2024 तक नि:शुल्क आधार सीडिंग कराना आवश्यक हैं. यह प्रक्रिया नजदीकी पीडीएस दुकान पर ई-पॉश मशीन के माध्यम से पूरी की जा रही है. उन्होंने कहा कि यदि कोई लाभुक किसी अन्य राज्य में रह रहा हैं तो उसे अपना गृह जिला नहीं आना पड़ेगा. जहां भी वहां के पीडीएस दुकान में जाकर राशन कार्ड संख्या के माध्यम से ई-पॉश मशीन में इ-केवाइसी करा सकते हैं. उन्होंने डीलरों को ई-केवाइसी के नाम पर राशि नहीं वसूलने की सख्त हिदायत दी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है