17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की मांग को लेकर 23 से आर्थिक नाकेबंदी : भाजपा

उपायुक्त को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है.

टंडवा. टंडवा के इतिहास में पहली बार बिजली को लेकर आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा की गयी है. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता ने उपायुक्त को पत्र लिख कर इसकी सूचना दी है. जिसमें कहा है कि एनटीपीसी पावर प्लांट के बाद भी प्रखंड के लोग लंबे समय से बिजली संकट से जूझ रहे हैं. एनटीपीसी परियोजना स्थापित होने के बाद लोगों में उम्मीद थी कि बिजली से जुड़ी जो भी समस्याएं है, दूर होंगी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है. वर्तमान में एनटीपीसी परियोजना में पिपरवार ग्रिड से बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिसमे हमेशा बिजली रहती है. उसी ग्रिड में प्रखंड के सब स्टेशनों को जोड़ने की मांग की. एक सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं हुआ, तो 23 जून से आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी. जिसके तहत संपूर्ण कोयला ट्रांस्पोर्टिंग बंद कर दी जायेगी. आंदोलन में सांसद कालीचरण सिंह व विधायक किशुन दास भी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि टंडवा में मगध, आम्रपाली, पिपरवार, अशोका जैसी कोल परियोजना संचालित है, जिससे सरकार को करोड़ों का राजस्व प्राप्त होता है. इसके बाद भी यहां के लोग बिजली व पानी के लिए तरस रहे हैं.

भीषण गर्मी में लोगों को रूला रही है बिजली

सिमरिया. प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र के पीरी इचाक व चोपे पंचायत के लोग इन दिनों बिजली की आंख मिचौनी से परेशान हैं. भीषण गर्मी में इन पंचायत के लोगों को बिजली रुला रही है. बिजली नही रहने से इस क्षेत्र के लोगों को न दिन में चैन मिल रही और न ही रात को आराम. लोग दिन में पेड़ पौधों की छांव में, तो रात में घर की छत पर सोने को मजबूर हैं. लोग 20 दिनों से बिजली कटौती से परेशान हैं. चार से पांच घंटे ही लोगों को बिजली मिल रही हैं. सुरेश कुमार, राजेश सिंह, पवन साव सहित अन्य लोगों ने बताया कि एक ओर भीषण गर्मी से, तो दूसरी ओर बिजली कटने से परेशान हैं. मोबाइल भी चार्ज करना मुश्किल हो गया है. कूलर, पंखा बेकार साबित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें