हंटरगंज. राज्य संपोषित प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को तंबाकू नियंत्रण जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अध्यक्षता प्रधानाध्यापक जयंत कुमार ने की. मौके पर चतरा स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने बच्चों को तंबाकू के उपयोग से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी. साथ ही बच्चों को अपने अभिभावक व आसपास के लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक करने को कहा. जिला कंसल्टेंट एनटीपीसी रश्मि दुबे ने बच्चों को तंबाकू व इससे जुड़ी सामग्रियों से होनेवाले शारीरिक नुकसान के बारे में बताया. इस दौरान तंबाकू नियंत्रण को लेकर क्विज का आयोजन किया गया. पहले उत्तर देने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर शिक्षक मुकेश कुमार प्रजापति, इंद्रेश कुमार मिश्रा, मुकेश कुमार, पीयूष कुमार तिवारी, चंदन कुमार पांडेय, भारतेंदु शर्मा, कंचन कुमारी, उषा मेहता, अवधेश कुमार सिंह, निरंजन कुमार महतो, सरिता कुमारी, त्रिदेव कुमार, मो फरहान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है