अकीदत के साथ पढ़ी गयी ईद उल अजहा की नमाज
: भाईचारगी व खुशहाली के लिए मांगी गयी दुआ
चतरा. जिले में ईद उल अजहा (बकरीद पर्व) अकीदत के साथ मनाया गया. मस्जिद व ईदगाह में नमाज अदा की गयी. पर्व को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबियों में खासा उत्साह देखा गया. बच्चे खास कर उत्साहित थे. लोग अहले सुबह तैयार होकर मस्जिद व ईदगाह पहुंचे, जहां नमाज अदा की. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप ईदगाह में शहर ए काजी मुफ्ती नजरे तौहीद ने नमाज पढ़ाई. इस दौरान देश की तरक्की, खुशहाली, अमन, चैन की दुआ मांगी गई. मुफ्ती नजरे तौहीद ने हजरत मोहम्मद (स०) के बताए मार्ग पर चलने की बात कही. साथ ही गरीबों को सहयोग करने कहा. नमाज के बाद गले मिल कर लोगों ने एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. घर पहुंच कर बकरे की कुर्बानी दी. इधर, बकरीद शांति व सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सक्रिय दिखा. जगह-जगह पर पुलिस पदाधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी थी. त्योहार में विधि व्यवस्था बनी रहे, इसे लेकर पुलिस दिन भर गश्त लगाती रही.
देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी
गिद्धौर. बकरीद का त्योहार प्रखंड में मनाया गया. मस्जिदों व ईदगाहों में विशेष नमाज अदा की गयी. सुबह सात बजे प्रखंड में एक साथ नमाज अदा की गई और देश में अमन-चैन व खुशहाली की दुआ मांगी गयी. नमाज के बाद गले मिल कर एक दूसरे को त्योहार की बधाई दी. इसके बाद कुर्बानी दी गई. प्रखंड के दुवारी, गांगपुर, लुब्धिया, बरटा, मंझगांवा, तरी, घेटेरी, सलीमपुर की मस्जिदों में बकरीद की विशेष नमाज अदा की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है