पांचवें दिन आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा भरा

नागमणि खुद नामांकन करने नहीं पहुंचे,

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 9:38 PM

चतरा. चतरा संसदीय सीट से नामांकन के पांचवें दिन गुरुवार को आठ प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया, जिसमें निर्दलीय मोहम्मद अबुजर खान, राष्ट्रीय जन उत्कर्ष पार्टी से कामदेव डिहो राणा, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया से कर्मलाल उरांंव, बहुजन मुक्ति पार्टी से महेश बांडो, निर्दलीय श्रीराम सिंह, जयप्रकाश सिंह भोगता, झारखंड पार्टी से योगेश कुमार, निर्दलीय नागमणि शामिल हैं. सभी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप के समक्ष नामांकन भरा. सभी अपने-अपने समर्थक व प्रस्तावक के साथ समाहरणालय पहुंचे. कई उम्मीदवार समर्थकों और गाजे- बाजे के साथ नामांकन दाखिल करने पहुंचे. नागमणि खुद नामांकन करने नहीं पहुंचे, उनके समर्थक व प्रस्तावक ने नामांकन दाखिल किया. बुधवार को तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया था, जिसमें एपीआई से बिमल लकड़ा, निर्दलीय रूपेश उरांव व चंदन कुमार शामिल हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि अबतक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है. कुल 28 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई है. नामांकन तीन मई तक होगा. चार मई को स्क्रूटनी व छह मई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित है. 20 मई को मतदान होगा राष्ट्र के विकास के लिए मतदान करने का निर्णय चतरा. लाला प्रीतम बीएड कॉलेज में मतदाता जागरूकता से संबंधित अधिकतम मतदाता-अधिकतम मतदान पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में कॉलेज के प्रशिक्षु शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए. सभी ने राष्ट्र के विकास के लिए मतदान करने का निर्णय लिया. कॉलेज सचिव लाला प्रसाद साहू ने सभी प्रशिक्षुओं को शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलायी. व्याख्याता बबीता कुमारी ने कहा कि सभी काम छोड़ कर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए. नूतन कुमारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने की आवश्यकता है, इसके लिए आप वोट जरूर दें. व्याख्याता रंजीत कुमार ने निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया. कार्यशाला को व्याख्याता गुलजार हुसैन, प्रकाश कुमार, संध्या कुमारी, राजेश्वर साव, बाबर अली समेत कई प्रशिक्षुओं ने भी संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version