तपसा व हुड़मुड जंगल से आठ हाइवा बालू जब्त

थाना क्षेत्र के तपसा व हुडमूड़ जंगल से गुरुवार को अभियान चलाकर आठ हाइवा (6400 सीएफटी) बालू जब्त किया गया. यह कार्रवाई एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में की गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 8:55 PM

सिमरिया. थाना क्षेत्र के तपसा व हुडमूड़ जंगल से गुरुवार को अभियान चलाकर आठ हाइवा (6400 सीएफटी) बालू जब्त किया गया. यह कार्रवाई एसडीओ सन्नी राज के नेतृत्व में की गयी. इस संबंध में बालू माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. एसडीओ ने बताया कि बालू माफिया द्वारा तपसा और हुडमूड़ जंगल में अवैध तरीके से बालू भंडारण करने की सूचना मिली थी. वहां से ही बालू की खरीद बिक्री की जा रही है. त्वरित कार्रवाई करते हुए बालू को जब्त कर लिया गया है. मालूम हो कि इन दिनों क्षेत्र में बड़े पैमाने से बालू की तस्करी हो रही है. बालू माफिया जंगलों में बालू की भंडारण कर रहे हैं, जिसकी बिक्री आसपास के क्षेत्रों में की जा रही है. छपेमारी टीम में माइनिंग इंस्पेक्टर राजेश हांसदा, सीओ गौरव कुमार राय, शिला ओपी प्रभारी राहुल दुबे व वन विभाग के कर्मी शामिल थे.

आठ एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को नष्ट किया

कुंदा. पुलिस व वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर सुदूरवर्ती खुशियाला गांव के जंगल में आठ एकड़ में लगी पोस्ते की फसल को ट्रैक्टर की मदद से नष्ट किया. अभियान के नेतृत्व कर रहे थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से पोस्ता की खेती करना कानूनन अपराध है. इसकी खेती करने वालों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अभियान में जिला बल, सीआरपीएफ जवान व वन कर्मी शामिल थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version