आचा संहिता के उल्लंघन के मामले में आठ नामजद समेत कई पर मामला दर्ज

दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2024 3:36 PM

प्रतापपुर. थाना में सीओ नित्यानंद दास ने रविवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आठ नामजद व 20-25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने दो नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इनमें कुंदा थाना क्षेत्र के बौधाडीह गांव निवासी सुबोध पासवान व बबलू पासवान शामिल हैं. इस संबंध में प्रशिक्षु आइपीएस शुभम खंडेलवाल ने कहा कि 14 अप्रैल को प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित गोलंबर में कुछ लोग आचार संहिता का उल्लंघन कर डॉ भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करना चाहते थे. रोक लगाने पर वरीय पदाधिकारियों की बातों की अवहेलना व दुर्व्यवहार किया गया. सीओ के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज किया गया. मालूम हो कि प्रतापपुर प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित गोलंबर में बाबा साहब की प्रतिमा को स्थापित कर अनावरण करने के लिए ग्रामीणों ने 10 अप्रैल को एसडीओ को आवेदन दिया था. एसडीओ ने 12 अप्रैल को निर्गत आवेदन में प्रतिमा स्थापित करने जयंती कार्यक्रम में 200 लोगों को शामिल होने के लिए अनुमति दी. लेकिन 13 अप्रैल को रात्रि में एसडीओ ने अपने ही आदेश को आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर रद्द कर दिया. रविवार को काफी संख्या में लोग शांतिपूर्वक प्रतिमा स्थापित करने पहुंचे. प्रशासन के लोग भी पहुंचे और प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगा दी. इसके विरोध में लोगों ने हो हंगामा किया और धरना पर बैठ गये. ग्रामीणों ने आरोप लगाया हैं कि राजनीतिक दबाव में आकर एसडीओ ने प्रतिमा स्थापित करने पर रोक लगायी है. मामला दर्ज व दो लोगो को गिरफ्तार किये जाने से भीम आर्मी समेत अन्य लोगों ने रोष व्यक्त किया है.

Next Article

Exit mobile version