कुआं में डूबने से आठ वर्षीय बच्चे की मौत

सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी आठ वर्षीय आदित्य कुमार उर्फ गोलू (पिता लक्ष्मण राणा) की मौत शुक्रवार को कुआं में डूबने से हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 9:30 PM

चतरा. सदर थाना क्षेत्र के पकरिया गांव निवासी आठ वर्षीय आदित्य कुमार उर्फ गोलू (पिता लक्ष्मण राणा) की मौत शुक्रवार को कुआं में डूबने से हो गयी. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. जानकारी के अनुसार आदित्य घर से कुछ दूरी पर स्थित मैदान में खेल रहा था. इस दौरान मैदान में स्थित कुआं में गिर गया. उसके साथियों ने गांव के लोगों को इसकी जानकारी दी. लोगों ने वहां पहुंच कर बच्चा को कुआं से बाहर निकाला और उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. वहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बच्चे की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है.

हार्ट अटैक से सेवानिवृत्त शिक्षक का निधन

मयूरहंड. खैरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक गोखुलानंद सिंह (85) का हृदय गति रुकने से शुक्रवार को निधन हो गया. वे कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे. उनके निधन पर आजसू केंद्रीय सदस्य सत्येंद्र जायसवाल उर्फ बमबम, मुखिया विजुल देवी, पंसस रामटहल गुप्ता, समाजसेवी शिवकुमार सिंह सहित कई ने शोक व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version