स्टार प्रचारकों के आने से चुनावी माहौल गर्म

चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव 13 नवंबर को होना है. चुनाव का मात्र चार दिन बचा है. इसे लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. चारों ओर चुनाव की ही चर्चा हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 8:33 PM

चतरा/सिमरिया. चतरा व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र का चुनाव 13 नवंबर को होना है. चुनाव का मात्र चार दिन बचा है. इसे लेकर क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी बढ़ गयी है. चारों ओर चुनाव की ही चर्चा हो रही है. वहीं दूसरी ओर जैसे-जैसे चुनाव का तिथि नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. अहले सुबह से लेकर देर रात तक चुनाव प्रचार कर मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. तरह-तरह के वादे कर रहे हैं. प्रचार वाहन भी गांव, गली मुहल्ले में घुम-घुम कर प्रचार कर रहे हैं. प्रत्याशी के साथ-साथ कार्यकर्ता और समर्थक भी चुनावी कार्य में जुटे हुए हैं. स्टार प्रचारक आकर अपने पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में मतदाताओं से वोट करने की अपील कर रहे हैं. अब तक चतरा में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह राजद नेता तेजस्वी यादव, लोजपा (रामविलास) सुप्रीमो चिराग पासवान, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सिमरिया में गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो नेत्री सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने चुनावी जनसभा को संबोधित कर चुके हैं. सभी जनसभा में भीड़ उमड़ रही हैं. इस तरह पूरा क्षेत्र चुनाव मय हो गया है. क्षेत्र में अलग-अलग पार्टियों का झंडा, पोस्टर व पंपलेट लगा हुआ है. हालांकि मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं, जिसके कारण प्रत्याशियों का नींद उड़ी हुई है. प्रत्याशी डोर-टू-डोर जाकर वोट मांग रहे हैं. कोई घर का बेटा, कोई घर की बहू, कोई क्षेत्र का विकास करने की बात कहकर वोट मांग रहा है. बता दें कि चतरा व सिमरिया विधानसभा सीट से 11-11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version