9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे में आठ से 10 घंटे ही मिल रही है बिजली

बच्चे, बजुर्ग व बीमार लोग खासे परेशान

हंटरगंज. प्रखंड में एक ओर भीषण गर्मी व गर्म हवा से लोग परेशान हैं, तो दूसरी ओर बिजली लोगों को रूला रही है. बिजली में भारी कटौती की जा रही है, जिसके कारण लोग परेशान हैं. 24 घंटे में मात्र आठ से दस घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. वह भी कट-कट कर. कई बार पूरी रात बिजली गुल रहती है, जिसके कारण लोग रात में सो नहीं पाते है, जिसका प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. लोग दिनभर पसीना-पसीना हो रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी छोटे-छोटे बच्चों, बुजुर्गों व बीमार लोगों को हो रही है. भीषण गर्मी में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने से लोगों में बिजली विभाग व जनप्रतिनिधियों के प्रति रोष है. घरों में लगा पंखा, कूलर, एसी समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बेकार साबित हो रहा है. प्रखंड में इन दिनों तापमान 40 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह रहा है. मालूम हो कि प्रखंड के लोग नियमित बिजली आपूर्ति की मांग को लेकर कई बार आंदोलन कर चुके हैं, इसके बाद भी बिजली की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. बता दें कि जिले के हंटरगंज प्रखंड में भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी की वजह से नीलाजन नदी सूख गयी है.

पंखे व कूलर शोभा की वस्तु बन कर रह गये

कोबना के मुरारी सिंह ने कहा कि नियमित बिजली नहीं मिलने से गर्मी के दिनों में काफी परेशानी हो रही है. डुमरी के रितेश पासवान ने कहा कि गर्मी से बचाव का एक मात्र उपाय बिजली ही है, वह भी अधिकतर समय गुल रहती है. घरों में लगा बैटरी भी चार्ज नहीं हो पा रहा है. भोजपुर के पिंटू दास ने कहा कि बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग कई बार विभाग से की गयी, लेकिन कोई सुधार नहीं हो रहा है. हंटरगंज बाजार के अमन कुमार ने कहा कि दुकान व घर में लगा पंखा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है. सौरभ कुमार ने कहा कि पटना से गर्मी में हंटरगंज घूमने आये हैं, लेकिन यहां बिजली ना के बराबर मिल रही है. गर्मी में पसीना-पसीना होना पड़ रहा है. अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा ने कहा कि नियमित बिजली उपलब्ध कराने में जनप्रतिनिधियों का ध्यान नहीं है. हर माह बिजली बिल जमा करते हैं, लेकिन नियमित रूप से बिजली नहीं मिलती है. छोटू कुमार ने कहा कि इन्वर्टर भी जवाब दे देता है. पंखा का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं. अंकित कुमार ने कहा कि नियमित बिजली नहीं मिलने से पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

कम बिजली मिलने से हो रही है परेशानी. जेई

बिजली विभाग के कनीय अभियंता प्रेम दास ने कहा कि नियमित बिजली देने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. तकनीकी खराबी व बिजली कम मिलने के कारण बिजली में कटौती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें