बिक्री के लिए रखे टमाटर खा गये हाथी

प्रखंड के मुरवे गांव में शुक्रवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बिक्री के लिए रखे गये टमाटर को पहले तो खाया, फिर रौंदकर चले गये

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 8:29 PM

सिमरिया़ प्रखंड के मुरवे गांव में शुक्रवार की रात हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बिक्री के लिए रखे गये टमाटर को पहले तो खाया, फिर रौंदकर चले गये. उक्त टमाटर एदला गांव निवासी चेतलाल महतो का था. भुक्तभोगी किसान ने बताया कि मुरवे गांव में लीज पर जमीन लेकर टमाटर, आलू, मटर सहित अन्य फसले लगायी है. तंबू लगाकर फसलों को देखरेख करते हैं. हाथियों का झुंड रात को आ धमका और उत्पात मचाना शुरू कर दिया. हाथियों ने बिक्री के लिए रखे 20 क्विंटल टमाटर सहित अन्य फसलों को बर्बाद कर दिया, जिससे डेढ़ लाख का नुकसान हुआ है. भुक्तभोगी ने वन विभाग से हाथियों को दूसरे जंगल की ओर भगाने व क्षतिपूर्ति का आकलन कर मुआवजा देने की मांग की है.

तीन एकड़ में लगी पोस्ता को नष्ट किया

जोरी़ वशिष्ठ नगर पुलिस व वन विभाग ने संयुक्त रूप से पोस्ता (अफीम) विनष्टीकरण अभियान चलाया. इस दौरान बेंगवातरी वन क्षेत्र में तीन एकड़ में लगी पोस्ता की फसल को नष्ट किया गया. अभियान का नेतृत्व एसआइ प्रमोद कुमार ने किया. थाना प्रभारी सुनील कुमार ने कहा कि पोस्ता की खेती करनेवालों की पहचान की जा रही है, उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया जायेगा. अभियान में वन कर्मी व जिला बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version