हाथियों ने बरसौत में घर को ध्वस्त किया, फसलें रौंदी
हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात केंदू गांव के बरसौत में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने चतुर्गुण साव के घर को ध्वस्त कर दिया.
सिमरिया. हाथियों के झुंड ने शनिवार की रात केंदू गांव के बरसौत में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान हाथियों ने चतुर्गुण साव के घर को ध्वस्त कर दिया. वही विशेश्वर साहू, धनेश्वर साहू, देवनारायण साहू व रंजन साहू के खेतों में लगी आलू मटर, लहसून, प्याज, टमाटर, मटर, चना व गेहूं की फसल को रौंदकर बर्बाद कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि एक सप्ताह से हाथियों का झुंड जंगल में विचरण कर रहा है. शनिवार की रात अचानक हाथी गांव में आ धमके. सभी लोग जान बचाकर भागे. इसके बाद आसपास के लोगों को जगाया. इसके बाद पटाखे व ढोल की मदद से हाथियों के झुंड को जंगल की ओर खदेड़ा. ग्रामीणों ने हाथियों को क्षेत्र से भगाने व मुआवजा देने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है