बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा : केएन त्रिपाठी
टंडवा प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया.
टंडवा. चतरा संसदीय सीट के इंडिया महागठबंधन के प्रत्याशी केएन त्रिपाठी ने बुधवार को टंडवा प्रखंड के कई गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मतदाताओं से मिल कर अपने पक्ष में वोट मांगा. उन्होंने धनगड्डा से जनसंपर्क की शुरुआत की, जहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया. इसके बाद मिश्रौल, तेलियाडीह, सिसई, वृंदा, सेरनदाग, टंडवा, कामता, सराढू, सुईयाटांड़, उकापानी, कल्याणपुर, बहेरा, बचरा समेत अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. सुईयाटांड़ में लोगों को संबोधित करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि टंडवा प्रखंड क्षेत्र की मगध, आम्रपाली व एनटीपीसी जैसी बहुराष्ट्रीय कंपनियां स्थानीय रैयतों का दोहन व उनपर अत्याचार कर रही है. युवाओं के पास रोजगार नहीं है. शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में भटक रहे हैं. अगर हमें मौका मिला, स्थानीय को रोजगार में प्राथमिकता दी जायेगी. रैयतों को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा. विस्थापन की समस्या दूर की जायेगी. क्षेत्र का समुचित विकास किया जायेगा. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष सुभाष यादव, झामुमो नेता मनोज चंद्रा, तिलेश्वर साव, नीरज तिवारी, जितेंद्र सिंह, प्रेम रंजन पासवान, आशिक अंसारी, गोविंद पंडा, उपेंद्र यादव, रविंद्र सिंह समेत कई शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है