पहली बार मतदान करने वाले युवाओं में दिखा उत्साह

विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं में उत्साह देखा गया. मतदान कर काफी खुश नजर आये. मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर युवाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. किसी ने क्षेत्र के विकास तो किसी ने महिला की सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था करने को लेकर वोट किया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 8:21 PM
an image

चतरा. विधानसभा चुनाव में पहली बार मतदान करनेवाले युवाओं में उत्साह देखा गया. मतदान कर काफी खुश नजर आये. मतदान केंद्रों पर कतार में खड़े होकर युवाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. किसी ने क्षेत्र के विकास तो किसी ने महिला की सुरक्षा, रोजगार, शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था करने को लेकर वोट किया. निक्की कुमारी ने कहा कि पहली बार वोट कर अच्छा लगा. वोट देने को लेकर काफी उत्साहित थे. क्षेत्र के विकास के लिए वोट दिया है. मो रेहान आलम ने कहा कि पहली बार मतदान करने को लेकर उत्साहित था. मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया. युवाओं के हित में कार्य हो, इसे लेकर वोट किया हूं. निकिता सांगा ने कहा कि वोट देने को लेकर काफी खुश थी. युवाओं की बेहतरी व रोजगार को लेकर वोट की हूं. मो मुशर्रफ ने कहा कि क्षेत्र में मूलभूत सुविधा बहाल व शिक्षा के क्षेत्र में कार्य हो, इसे लेकर वोट किया हूं. मो अब्दुल माजिद ने कहा कि वोट कर हमें सरकार चुनने की क्षमता प्राप्त हुई हैं, जिससे काफी खुश हूं. लावालौंग के बूथ नंबर 28 पर कई युवा मतदाताओं ने पहली बार मतदान किया. क्षेत्र के विकास, लोकतंत्र को मजबूत करने के नाम पर वोट किया. युवा मतदाताओं में ममता कुमारी, पूजा कुमारी, मनीषा कुमारी, संगीता कुमारी, आरती कुमारी, चंचला कुमारी समेत कई शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version