हंटरगंज. राज्य के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोगता शनिवार को हंटरगंज पहुंचे. प्रखंड कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. इस दौरान मंत्री ने लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया. मंत्री ने 17 जॉब कार्ड, पांच आंबेडकर आवास, 15 पेंशन योजना, छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया. दो बच्चों का अन्न प्रासन, दो बच्चों की गोद भराई, 10 लोगों के बीच बकरा वितरण, 10 लोगों के बीच ग्रीन कार्ड, चार दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल वितरण किया. एक को व्हील चेयर, अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन योजना, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का स्वीकृति पत्र दिया. इस दौरान विभिन्न विभाग की ओर से स्टॉल लगाये गये थे, जहां लोगों को योजनाओं से संबंधित जानकारी दी जा रही थी. मंत्री ने इन स्टॉलों का निरीक्षण किया. मौके पर मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के नेतृत्व में राज्य का समुचित विकास हो रहा है. सभी वर्गों का ख्याल रखा जा रहा है. योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तक पहुंच रहा है. उन्होंने राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी और इसका लाभ उठाने की अपील की. कार्यक्रम के अंत में प्रखंड कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया. इससे पहले एसडीओ सुरेंद्र उरांव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मंत्री का स्वागत किया. मौके पर 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, जिला मंत्री प्रतिनिधि चंद्रिका यादव, प्रखंड मंत्री प्रतिनिधि देवलाल यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष चंद्रदेव यादव, प्रमुख ममता कुमारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष अशोक यादव, समरेश सिंह, पिंटू सिंह, रजनी सिंह, रेंजर सूर्यभूषण कुमार, 20 सूत्री उपाध्यक्ष वकील खान समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है