कड़ी सुरक्षा के बीच वज्रगृह में रखी गयी हैं इवीएम

पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:42 PM

चतरा. चतरा कॉलेज चतरा में बनाये गये वज्रगृह की कड़ी सुरक्षा की गयी है. पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. वज्रगृह की सुरक्षा ऐसा है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता. इवीएम को वज्रगृह में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है. मंगलवार को सभी प्रत्याशी व उनके समर्थकों की उपस्थिति में इवीएम को वज्रगृह में रखा गया. वज्रगृह के इर्द-गिर्द जवानों को तैनात किया गया. आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रत्याशियों के समर्थक वज्रगृह के बाहर टेंट लगा कर रह रहे हैं.

लातेहार में सबसे अधिक व चतरा विस क्षेत्र में सबसे कम मतदान

चतरा. चतरा संसदीय सीट में इस बार वर्ष 2019 की अपेक्षा 2.04 प्रतिशत कम मतदान हुआ. इस बार चतरा लोकसभा क्षेत्र में 63.03 प्रतिशत मतदान हुआ. सबसे अधिक लातेहार विधानसभा क्षेत्र में 66.45 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं सबसे कम चतरा विधानसभा क्षेत्र में 60.73 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में 63.91 प्रतिशत, मनिका विधानसभा क्षेत्र में 63.72 प्रतिशत व पांकी विधानसभा क्षेत्र में 61.22 प्रतिशत मतदान हुआ. चतरा संसदीय क्षेत्र में कुल मतदाता 16 लाख 89 हजार 926 थे. इस बार आदर्श आचार संहिता लागू होते ही मतदाता जागरूकता अभियान शुरू हो गया था. लगातार विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. इस बार जिला प्रशासन 80 प्रतिशत पार का लक्ष्य रख कर जागरूकता अभियान चला रहा था. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रमेश घोलप ने इस बार पिछली बार की तुलना मतदान प्रतिशत में वृद्धि होने की उम्मीद रखी थी. लेकिन वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 2.04 प्रतिशत मतदान कम हुआ. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 65.7 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि 63.03 प्रतिशत फिलहाल अनुमानित माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version