लंबित कांडों का जल्द निष्पादित करें : डीआइजी
डीआइजी सुनील भास्कर सोमवार को टंडवा थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थाना का निरीक्षण किया. साथ ही टंडवा व पिपरवार थाना से जुड़े विभिन्न कांडों के अभिलेखों का अवलोकन किया.
टंडवा. डीआइजी सुनील भास्कर सोमवार को टंडवा थाना पहुंचे. यहां उन्होंने थाना का निरीक्षण किया. साथ ही टंडवा व पिपरवार थाना से जुड़े विभिन्न कांडों के अभिलेखों का अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने दोनों थाना प्रभारी को लंबित कांडों का जल्द निष्पादित करने, क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर नजर रखने, पुलिस के जवानों को एक्शन मोड में काम करने व समन्वय बना कर कार्य करने का निर्देश दिया. डीआइजी ने पुलिस महानिदेशक के आदेश का अच्छे से पालन करने को कहा. एसपी विकास कुमार पांडेय ने बताया कि डीआइजी टंडवा थाना का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान पुलिस पदाधिकारी व जवानों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. टीम वर्क बनाकर कार्य करने को कहा. इस अवसर पर टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, टंडवा थाना प्रभारी अनिल उरांव, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है