राष्ट्रीय लोक अदालत में 1626 वादों का निष्पादन

व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के मार्गदर्शन में सचिव तारकेश्वर दास द्वारा किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 8:24 PM

चतरा. व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंभू लाल साव के मार्गदर्शन में सचिव तारकेश्वर दास द्वारा किया गया. इस दौरान पांच बेंचों का गठन कर 1626 वादों का निष्पादन किया गया. साथ ही 15,79,49,681 रुपया राजस्व प्राप्त हुआ. इस अवसर पर न्यायिक पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

बिरहोरों की हुई स्वास्थ्य जांच

सिमरिया. बगरा बिरहोर टोला में शनिवार को विशेष शिविर लगा कर बिरहोरों की स्वास्थ्य जांच की गयी. साथ नि:शुल्क दवा बांटी गयी. बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने कहा कि यहां 21 आदिम जनजाति परिवार निवास करते हैं, जिनकी आबादी 104 है. शिविर में आधार कार्ड, राशन कार्ड, वनपट्टा, श्रमिक कार्ड, पशुधन योजना, बैंक खाता नहीं होना, जाति आवासीय, मुख्यमंत्री सृजन योजना, मुख्यमंत्री चिकित्सानुदान, विद्यालय में नामांकन, छात्रवृत्ति, सुकन्या योजना, साइकिल वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड व आयुष्मान कार्ड जिन बिरहोरों का नहीं बना हुआ मिला, उससे आवेदन लिया गया. बीडीओ ने कहा कि सभी को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version