राष्ट्रीय लोक अदालत में 2975 वादो का निष्पादन

: एक करोड़ 88 लाख 57 हजार 333 रुपये राजस्व की प्राप्ति

By Prabhat Khabar News Desk | September 28, 2024 8:25 PM

चतरा. व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा के अध्यक्ष शंभु लाल साहू के मार्गदर्शन में डालसा के सचिव तारकेश्वर दास द्वारा आयोजन किया गया. लोक अदालत का शुभारंभ जिला जज, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय कमल कुमार श्रीवास्तव, स्पेशल जज पॉस्को कोर्ट अमरेश कुमार, अपर जिला सत्र न्यायाधीश चतुर्थ सूरज प्रकाश ठाकुर, जिला बार एसोसिएशन के सचिव रमेश जायसवाल ने संयुक्त रूप से किया. पांच बेंचो का गठन कर 2975 वादों का निष्पादन किया गया. एक करोड़ 88 लाख 57 हजार 333 रुपये सरकारी राजस्व की प्राप्ति हुई. इस मौके पर जिला जज ने कहा कि लोक अदालत में कम खर्च में सरल तरीके से मामले का निष्पादन किया जाता है. उन्होंने लोक अदालत का लाभ उठाने की बात कही. मौके पर अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सह सिविल जज सीनियर डिविजन विनय कुमार लाल, सिविल जज सिनियर डिविजन सह न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी मिलन कुमार, कार्यपालक दंडाधिकारी सिमरिया विनय कुमार, जिला उपभोक्ता फोरम अध्यक्ष अजीत कुमार, पैनल अधिवक्ता सीताराम यादव, सुजीत कुमार घोष, विनोद पाठक, दिलीप कुमार सिन्हा, प्रवीण रंजन, सत्यनारायण सिन्हा, राजीव कुमार श्रीवास्तव, प्रेम कुमार, मारूति जायसवाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version