टंडवा. एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक (ऑपरेशंस एंड सर्विसेज) एके मनोहर ने एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना का दौरा किया. उन्होंने एनटीपीसी नॉर्थ करणपुरा परियोजना की प्रगति व परिचालन तत्परता कार्य की समीक्षा की. इस दौरान यूनिट वन व टू के कंट्रोल रूम, यूनिट थ्री के टीजी फ्लोर, बॉयलर एमएन रो, इएसपी रियर, ऐश डाइक, जलाशय और पाइप कन्वेयर क्षेत्र का निरीक्षण किया. परियोजना के संचालन व रखरखाव, परियोजना व पी एंड विभाग ने उनका सहयोग किया. इसके बाद ओएंडएम, परियोजना व कमीशनिंग विभागों के सभी महाप्रबंधकों, सहायक महाप्रबंधकों व विभागाध्यक्षों के साथ परियोजना के सभागार में समीक्षा बैठक की, जिसमें प्रमुख चुनौतियों व रणनीतियों पर चर्चा की गयी. इडी श्री मनोहर ने पर्यावरण स्थिरता को प्रोत्साहित करते हुए पौधरोपण किया. इस अवसर पर परियोजना प्रमुख संजीब कुमार सुआर, राजीव कुमार सिन्हा (जीएम, ओएंडएम), मुकुल राय (जीएम, मेंटेनेंस), विजय शंकर दुबे (जीएम, प्रोजेक्ट), नीरज रॉय (एजीएम, एचआर), जुनैद जावेद (एजीएम, टीएस) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है