11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में विकास के नाम पर किसानों को उजाड़ा जा रहा है

अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी का सम्मेलन

अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी का सम्मेलन सिमरिया. शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान सभा जिला कमेटी का सम्मेलन हुआ. इसकी अध्यक्षता डॉ राजेंद्र दांगी ने की. सम्मेलन में भाकपा के राज्य सचिव सह किसान सभा के नेता महेंद्र पाठक मुख्य रूप से उपस्थित थे. सम्मेलन में किसानों ने रोल से इंदिरा मोड़ तक बनायी जा रही सड़क को लेकर अपनी आवाज बुलंद की. किसानों ने कहा उचित मुआवजा दिये बिना सड़क का निर्माण नहीं होने दिया जायेगा. श्री पाठक ने कहा कि किसान सभा का सम्मेलन 29-30 जून को पतरातू डैम में होगा. उन्होंने कहा कि राज्य में विकास के नाम पर किसानों को उजाड़ा जा रहा है. सरकार के पास पुनर्वास नीति नही होने के कारण किसान ठगा महसूस कर रहे हैं. रोल-इंदरा मोड़ सड़क निर्माण में रैयतों को मुआवजा नहीं मिला, तो आंदोलन किया जायेगा. वहीं अंचल मंत्री गयनाथ पांडेय की हत्या की साजिश की जांच कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी. सम्मेलन में बनवारी साव, अनिरुद्ध कुमार, अंचल मंत्री गयानाथ पांडेय, अर्जुन कुमार, गणेश दांगी, संजय रजक, शमीम अंसारी, मिथलेश दांगी, उमाकांत दांगी, अनिल दांगी, प्रकाश राणा, चंद्रमणि यादव, मंजू देवी, दीपेंद्र दांगी, सुरेंदर प्रसाद, शमशेर अंसारी, ननकु मियां, बसीर अंसारी, लखन प्रजापति सहित कई उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें