सिमरिया. हरी सब्जियों के गिरते भाव ने किसानों के चेहरे पर मायूसी छायी हुई है. टमाटर, फूलगोभी व पत्तागोभी काफी कम दाम पर बिक रहा है. मटर, सीम व करैला को छोड़कर अन्य हरी सब्जियों के भाव गिरावट आयी है. सब्जियों का भाव कम होने से एक ओर जहां आम लोगों को राहत मिल रही हैं, तो वहीं किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. कुछ दिन पहले तक 40 से 60 रुपये बिकने वाली हरी सब्जी पांच से दस रुपये किलो बिक रहा है. किसानों को लागत पूंजी भी निकाल पाना मुश्किल हो रहा है. कई किसान खेतों में ही में ही फसल तोड़ने के बजाय छोड़ दिया है. इचाक खुर्द के किसान राजेंद्र दांगी, गणेश दांगी, तलसा के राजेश सिंह, शंकर महतो ने कहा कि सब्जी का भाव इतना गिर गया है कि लागत पूंजी भी नहीं आ रहा है. सब्जियों से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद थी, लेकिन सब पानी फिर गया. काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है