Loading election data...

चतरा के किसान खेती करना छोड़ कर रहे हैं पलायन, जानें क्या है वजह

नीलगायों का झुंड अचानक बाइक के सामने आ जाते हैं. जिसके कारण बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो जाते हैं. इस तरह प्रखंड के किसान नीलगाय से परेशान हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2023 1:43 PM

दीनबंधू/मो. काशिफ, चतरा :

हंटरगंज प्रखंड के किसान नीलगाय के आतंक से परेशान हैं. किसान खेती करना छोड़ पलायन कर रहे हैं. नीलगाय किसानों को लाखों रूपये का नुकसान पहुंचा रहे हैं. हजारो एकड़ में लगे रबी, तेलहन, दलहन, साग-सब्जी समेत अन्य फसल को क्षति पहुंचा रहे हैं. प्रखंड के किसान पांच वर्षो से नीलगाय से परेशान हैं. किसान हर वर्ष बड़ी उम्मीद के साथ महंगे बीज खरीद कर खेतों में लगाते हैं. फसल उगते व तैयार होते ही नीलगायों का झुंड खेतों में आकर बर्बाद कर देते हैं. नीलगाय से आये दिन दुर्घटना भी हो रही हैं.

नीलगायों का झुंड अचानक बाइक के सामने आ जाते हैं. जिसके कारण बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हो जाते हैं. इस तरह प्रखंड के किसान नीलगाय से परेशान हैं. भोजपुर गांव के सुनील यादव, विपिन सिंह नीलगाय से घायल हो चुके हैं. प्रखंड मुख्यालय से गांव आने-जाने के दौरान हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं. वन विभाग द्वारा नीलगायों को भगाने के जगह नाम मात्र का मुआवजा देकर खानापूर्ति कर रही हैं. नीलगाय गांवों में पालतू जानवर की तरह हमेशा घुमते रहते हैं. वन विभाग के द्वारा कार्रवाई किये जाने के भय से लोग नहीं मारते हैं.

Next Article

Exit mobile version