टमाटर की अच्छी कीमत मिलने से किसान मालामाल
इन दिनों टमाटर की अच्छी कीमत मिलने से किसान गदगद हैं. टमाटर 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा हैं. व्यापारी गांव में ही आकर टमाटर की खरीदारी कर रहे हैं.
चतरा. इन दिनों टमाटर की अच्छी कीमत मिलने से किसान गदगद हैं. टमाटर 35 से 40 रुपये प्रति किलो बिक रहा हैं. व्यापारी गांव में ही आकर टमाटर की खरीदारी कर रहे हैं. पिकअप व टेंपो से बाजार ले जाकर टमाटर बेचा जा रहा है. यहां की टमाटर दूसरी मंडियों में भी भेजी जा रही है. टमाटर की अच्छा कीमत मिलने के कारण सभी परिवार टमाटर तोड़ कर खुशी से बेच रहे हैं. टमाटर से किसान अच्छी आमदनी कर रहे हैं. जिले के पत्थलगड्डा, सिमरिया, लावालौंग, गिद्धौर, इटखोरी, चतरा सदर प्रखंड, कुंदा समेत अन्य प्रखंडों में बड़े पैमाने पर टमाटर की खेती की गयी है. क्षेत्र हर रोज भारी मात्रा में टमाटर निकल रहा है. टमाटर की खरीदारी करने यूपी, बिहार, बंगाल व झारखंड के कई जिलों के व्यापारी गांव पहुंच रहे हैं. पत्थलगड्डा प्रखंड के तपसा गांव के किसान भोला पांडेय ने बताया कि इस बार पांच एकड़ में टमाटर की फसल लगायी थी. इसमें दस हजार की पूंजी लगी थी. अब टमाटर निकलना शुरू हो गया है. अच्छी आमदनी हो रहे हैं, जिससे खुश हैं. गांव के प्रवीण महतो, केदार पांडेय, सुरेश पांडेय, झगरू महतो, विजय दांगी, कैलू दांगी सहित कई किसानों ने टमाटर की खेती की है. सिमरिया प्रखंड के पीरी, तलशा, अमगांवा, डाड़ी, एदला, पुंडरा, बिरहु, चोपे, बड़गांव सहित कई गांवों में टमाटर की खेती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है