कान्हाचट्टी. राजपुर थाना क्षेत्र से उत्पाद विभाग ने लगभग ढाई लाख की अंग्रेजी शराब व नकली शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है. इनमें कैलाश दांगी व उसका पुत्र संजय दांगी शामिल है. शराब को रामनवमी व लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी. उत्पाद अधीक्षक शिव कुमार साहू ने बताया कि रामनवमी व लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान राजपुर बाजार स्थित दुकान से संजय दांगी को गिरफ्तार किया गया. इसके बाद कुछ दूरी पर स्थित उसके घर पर छापामारी की गयी, जहां शराब के साथ उसके पिता को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि 650 लीटर बियर व 63 लीटर विभिन्न कंपनियों की विदेशी शराब जब्त की गयी है. उन्होंने बताया कि जब्त शराब में कुछ नकली भी हैं. उन्होंने बताया कि रामनवमी में शराब बेचना व पीना प्रतिबंध है. ऐसे में शराब बेचते व पीते पकड़े जाने पर कार्रवाई की जायेगी. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रमेश घोलप के निर्देश पर जिले में शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अभियान में उत्पाद अवर निरीक्षक अभिषेक आनंद, एएसआई आशीष कुमार पांडेय व कई जवान शामिल थे.
ढाई लाख के अंग्रेजी व नकली शराब के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार
शराब को रामनवमी व लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement